भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेट / नाराइन सिंह ‘सुभाग’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोज सवेरे कटलिस चूमूँ
रस्ता पकड़ी खेत के
बगल में टाँगूँ सतवा पानी
और झटक पटक के टाँग बढ़ाऊँ

आधा सपना घरे देखूँ
आधा देखूँ खेत में
सोच रहा हूँ
पेट
तुम्हारे खात क्या न करूँ