भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ की मृत्यु / सुदर्शन वशिष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेड़ के मरने पर भी
जड़ नहीं छोड़ती है
अपनी ज़िद्द।

बार-बार उठती हैं
कोंपलें ठूँठ में
उतनी ही गति से देती है ताकत
जड़ों की पोर-पोर।


पेड़ की हत्या पर
रहती हैं ज़िन्दा जड़ें
कई दिन
धरती के गर्भ में सुरक्षित
बराबर जागती हुई
तना उगने के इंतज़ार में।