Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 19:55

पेड़ क्या कहते हैं: जीवन या यात्रा ? / राग तेलंग

आप पैदा हुए हैं
तो
आपके समांतर
दो पेड़ भी अंकुरित होते हैं
ठीक उसी समय

एक पेड़ की उम्र आपसे कम है
उसकी यात्रा आप देखेंगे

दूसरा आपके बाद भी रहेगा
देखेगा और दर्ज करेगा
वह आपकी यात्रा

एक को आप देखते हैं
दूसरा आपको देखता है

यह देखकर
सोचने-समझने की यात्रा है

कहते तो हैं हम इसे जीवन

पेड़ क्या कहते हैं
पास जाकर पूछेंगे
तब ही पता चलेगा ।