भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ जितने सफ़र में घनेरे मिले / रोशन लाल 'रौशन'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेड़ जितने सफ़र में घनेरे मिले
उनके साए में बैठे लुटेरे मिले

रौशनी में नहाए अँधेरे मिले
शर्म से मुँह छुपाए सवेरे मिले

जाने यादों के पंछी कहाँ खो गए
शाख़-दर-शाख़ उजड़े बसेरे मिले

काफ़िले पर जो गुज़री नहीं जानता
अधजले और वीरान डेरे मिले

तेरे बारे में 'रौशन' बहुत-कुछ कहा
चाहने वाले जितने भी तेरे मिले