भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ पर्वत परिंदे सभी प्रार्थना / ज्ञान प्रकाश विवेक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेड़ पर्वत परिन्दे सभी प्रार्थना
वक़्त के सामने ज़िन्दगी प्रार्थना

फ़लसफ़ा आपका मुझको अच्छा लगा
आदमी के लिए आदमी प्रार्थना

इस जटिल, झूठे,चालाक संसार में
आपकी सादगी , अनकही प्रार्थना

वो जो मुफ़लिस के हक़ में लिखी जाएगी
शायरी होगी वो दर्द की प्रार्थना

रेज़गारों में झुलसे हुए शख़्स को
एक कीकर की छाँव लगी प्रार्थना

जो मछेरों को देती रही हौसले
वो नदी भी हक़ीक़त में थी प्रार्थना

युद्ध की धमकियों वाले संसार में
नन्हे बच्चों की मासूम-सी प्रार्थना.