भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल झड़ने के बाद
फल पक जाते हैं

फल गिरने के बाद
पत्ते झड़ जाते हैं

अँखुए फूटते हैं
फूल खिल जाते हैं ।

कितनी बार यह क्रम चलेगा,
कब इस पेड़ का काम चुकेगा ?

मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची