भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब से साथ निभाता आया
मैं हूँ मित्र तुम्हारा,
सदियाँ बीतीं, युग बदले
पर मैं कभी न हारा।

ले मीठे फल, ठंडी छाया
खड़ा हुआ हूँ साथ,
आओ तुमको गले लगा लूँ
जरा बढ़ाओ हाथ।