भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेन्सिल / पूनम सूद
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी भाग्य के पन्नों पर मुझे घिसती रही
वक्त कटर बन अपनी धार से छीलता रहा
नाप पट्टी मेरी सीमा रेखायें बाँधती रही
रबर मेरे किये को मिटाता रहा
समाज में लेखनी रूप में पूज्य थी मैं
घर-पेन्सिल बॉक्स के सदस्यों द्वारा शोषित
पेन्सिल हूँ या भारतीय स्त्री
सोचती हूँ अक्सर