भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पैग़ाम-ए-रिहाई दिया हर चंद क़ज़ा ने / इक़बाल सुहैल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पैग़ाम-ए-रिहाई दिया हर चंद क़ज़ा ने
देखा भी न उस सम्त असीरान-ए-वफ़ा ने

कह दूँगा जो के पुर्सिश-ए-आमाल ख़ुदा ने
फ़ुर्सत ही न दी कशमकश-ए-बीम-ओ-रजा ने

है रश्क-ए-इरम वादी-ए-पुर-ख़ार-ए-मोहब्बत
शायद उसे सींचा है किसी आबला-पा ने

ये ख़ुफ़िया-नसीबी के हुए और भी ग़ाफ़िल
नग़मे का असर हम पे किया शोर-ए-दरा ने

ख़ाकिस्तर-ए-दिल में तो न था एक शरार भी
बेकार उसे बर्बाद किया मौज-ए-सबा ने