भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पैदल मेरे साथ चलो / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
चॉकलेट यदि खाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
यदि खिलोने लाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
बाइक और स्क्रूटर पर तो,
जाते हैं झटपट वाले,
अच्छा स्वास्थ्य बनाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
मेंदे की चीजें तो अक्सर,
होतीं हैं हानिकारक,
गाजर हलुवा खाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
कार में मम्मी पापा के संग,
अगर मज़ा न आता हो,
कसकर दौड़ लगाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
घर में लिखते पढ़ते-पढ़ते,
यूं भी जब तक जाते हो,
सड़कों पर मस्ताना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
रोज़ भराते पापा ईंधन,
कई रुपयों का वाहन में,
ईंधन ख़र्च बचाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।
कितना धुंआ-धुंआ है मौसम,
हवा हुई ज़हरीली है,
शुद्ध ओषजन पाना हो तो,
पैदल मेरे साथ चलो।