भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पैरों में है थकन भरी हलकान जान है / अर्चना जौहरी
Kavita Kosh से
पैरों में है थकन भरी हलकान जान है
मीलों का है सफ़र जहाँ मेरा मकान है
चेहरा हरेक अजनबी पथरीले रास्ते
बस धूप है न छांव का नामो-निशान है
पर कट चुके हैं कबके मिरे उड़ न पा रही
अब भी मेरी नज़र में मगर आसमान है
अब सच कहूँ तो एक मैं ही हूँ, मेरे लिए
वरना तो साथ हैं सभी दुनिया जहान है
टूटी ज़रूर पर नहीं हारूँगी मैं कभी
मुझको मेरे वजूद पर अब भी गुमान है