भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पोस्टऑफिस / देव प्रकाश चौधरी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जिंदगी के पोस्टऑफिस में
खाते के लिए
नहीं चाहिए आधारकार्ड
दिन का डाकिया
रखता है हिसाब-किताब
दिल की खुली खिड़की में
दिखता है उम्मीदों का बहीखाता
सपनों का मनीऑर्डर
बस
वक्त की मुहर ज़रूरी है।