भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पोस्टर बनने से इंकार करते हैं बच्चे / मुक्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों नहीं होता है वहाँ पेड़
जहाँ पेड़ को होना चाहिये
क्यों नहीं होती है बारिश
जहाँ बारिश को होना चाहिये
क्यों होते हैं ऐसे किस्से जिनमें बच्चे शामिल नहीं हैं
बच्चों का विरोध है उस पूरी दुनियाँ से –
जो स्थितियों को निरंतर जटिल बना रही है
बच्चों को नहीं चाहिये ऐसी पतंग—
जिसकी डोर किसी और के हाथ में रहे
पोस्टर बनने से इंकार करते हैं बच्चे।
बच्चों की आस्था है वृक्ष, आकाश और जल
बच्चों के विश्वसनीय हैं ‘चंदामामा ’
बच्चे जल्दी ही ऊब जाते हैं ऐसी गेंद से जो हवा में न उछले
कंप्यूटर के पर्दे पर केवल पसरी रहे
पेड़ से गिरे किसी भी गोल फल को
उछलती गेंद में बदल सकते हैं बच्चे।