भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यारा देश / फुलवारी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जन्म लिया है जिस मिट्टी पर
वही देश प्यारा अपना।
माँ की ममता प्यार पिता का
हम सब का सुंदर सपना॥

इसी देश के लिए जियेंगे
जीवन अपना वारेंगे।
आजादी की रक्षा होगी
दुश्मन सारे हारेंगे॥