प्यार इस तरह करना
जैसे कुछ भी न रहे तुम्हारे पास
गोपनीय
इस तरह कि तुम
जाओगे नहीं कभी भी
छोड़ कर
नहीं पहुँचाओगे कभी भी
चोट
जैसे पहुँचाती रहती है दुनिया
मत रहना तुम कभी देनदार
किसी इकलौती
तक़लीफ़देह
चीज़ के भी ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र