Last modified on 28 जुलाई 2010, at 08:41

प्यार एक फूल है / भारत भूषण अग्रवाल

प्यार एक फूल्है
फूल तो प्यार है
हम-तुम तो बस उसकी दो पँखुरियाँ हैं
हमें गूँथे हुए है जो गंध
वह हमारी नहीं
उसकी है !
वह रहेगी
जब हम झर जाएँगे !

रचनाकाल : 17 मार्च 1966