भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार औरों से नहीं, हमसे अदावत न सही / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
प्यार औरों से नहीं, हमसे अदावत न सही
है तो शोख़ी ये निगाहों की, शरारत न सही
लीजिए हम वो मुक़दमा ही उठा लेते हैं
अपनी किस्मत ही सही, आपकी आदत न सही
आप आयें न अगर हमको बुला सकते हैं
हमको फुरसत है बहुत, आपको फुरसत न सही
दिल में जो आपकी तस्वीर उतर आयी है
रंग तो प्यार का उसमें है, हक़ीकत न सही
उनके गमले में तो हर रोज़ ही खिलता है गुलाब!
न हुई तेरी अगर बाग़ में इज्ज़त, न सही