भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार करो तो पाओ प्यार / सुधेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार करो तो पाओ प्यार
कोई न देता मुफ़्त उधार।

आँख बताती मन में चोर
प्यार न बिकता हाट बजार।

यार चले है शीश उठाय
मैं न चलूँ क्यों सीना उभार।

चाह तुम्हारी पाओ संसार
सीख लो तुम भी देना यार।

ख़ाक शऊर पै माँगो शराब
दिल में तमन्ना चढ़े ख़ुमार।