भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार का अंजाम पूछो तो सही / ऋषिपाल धीमान ऋषि

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार का अंजाम पूछो तो सही
क्या मिला इनआम पूछो तो सही।

अपनी तारीफें सुना डालीं बहुत
अब मेरा भी नाम पूछो तो सही।

शौक़ से इंकार कर देना, मगर
क्या हमें है काम पूछो तो सही।

बस दवा देना ही तो काफी नहीं
क्या मिला आराम पूछो तो सही।

मुझको नालाइक़ कहो, लेकिन कभी
क्यों हुआ नाकाम, पूछो तो सही।