भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा / नक़्श लायलपुरी
Kavita Kosh से
प्यार का दर्द है, मीठा मीठा, प्यारा प्यारा
ये हसीं दर्द ही, दो दिलों का है सहारा
थोड़ा थोड़ा चैन भी है, थोड़ी थोड़ी बेकरारी
और भी हो प्यार जवाँ, आरजू है ये हमारी
ये मिलन हो दोबारा, प्यार का ...
मुझे मिला प्यार तेरा, तुझे मेरी चाह मिली
नए नए सपनों की, हमें नई राह मिली
एक अरमाँ हमारा, प्यार का ...
रोज़ हमें मिलके भी, मिलने की आस रहे
रोज़ मिटे प्यास कोई और कोई प्यास रहे
दिल दीवाना पुकारा, प्यार का ...