भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार के गीत हम गुनगुनाते रहे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
प्यार के गीत हम गुनगुनाते रहे
रस्म यूँ जिंदगी की निभाते रहे
है फ़लक के तले खिल रही चाँदनी
चाँद को किसलिये तुम बुलाते रहे
इस क़दर हम पे दहशत है तारी हुई
खौफ़ बन कर अँधेरे डराते रहे
था लबों पर तबस्सुम खिला हर घड़ी
अश्क़ पलकों पे फिर भी सजाते रहे
थम गये रास्ते मंज़िलें खो गयीं
बेखुदी में फ़साने सुनाते रहे
हाथ में दुश्मनों के थे खंज़र मगर
हम उन्हें ही गले से लगाते रहे
सरहदों पे जुनूँ की कमी कब हुई
क्यों लपेटे कफ़न लोग आते रहे