भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार जब भी बहक गया होगा / दिनेश त्रिपाठी 'शम्स'
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
प्यार जब भी बहक गया होगा ,
एक शोला भड़क गया होगा .
याद के फूल जब खिले होंगे ,
दिल का आंगन महक गया होगा .
कोई चेहरा बुरा नहीं होता ,
आइना ही चटक गया होगा ,
दिल के अरमान जग गये होंगे ,
उनका घूंघट सरक गया होगा .
‘शम्स’ जो बेगुनाह था उसपर ,
सबसे पहले ही शक गया होगा