भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार जब मरता है / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
प्यार जब मरता है
तो मृत्यु से भी सघन मरता है
क्योंकि किसी दूसरे जन्म में
फिर जीवित होने के लिए नहीं मरता,
बस मरता है
यह प्रचंड सन्ताप,
यह खालीपन,
यह दुर्भिक्ष के दिन जैसा मन,
यदि हैं तो ठीक ही हैं-
मरना किसी का भी हो
कुछ तो दुखी करता है