भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार जादू है किसी दिल में उतर जाएगा / फ़सीह अकमल
Kavita Kosh से
प्यार जादू है किसी दिल में उतर जाएगा
हुस्न इक ख़्वाब है और ख़्वाब बिखर जाएगा
अपनी आँखों को ज़रा हद्द-ए-अदब में रखना
वर्ना धोके में कोई जाँ से गुज़र जाएगा
अब किसी और का तुम ज़िक्र न करना मुझ से
वर्ना इक ख़्वाब जो आँखों में है मर जाएगा
आईना टूटे हुए दिल का दिखा दूँ मैं अगर
बेवफ़ा ख़ुद तिरा चेहरा भी उतर जाएगा
दिल दुखाया न किसी शख़्स का दिल तोड़ा है
मेरे हमराह यही ज़ाद-ए-सफ़र जाएगा