भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार ने रोज़ ही जीने के तरीके बाँटे / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
प्यार ने रोज़ ही जीने के तरीके बाँटे ।
दिल के अहसास ने ख़ुशियों के वज़ीफ़े बाँटे ।
काम ने शर्त लगाई थी न पूरे होंगे,
सख़्त मेहनत ने तो भरपूर नतीजे बाँटे ।
कोई हमराह नहीं राह भी आसान नहीं,
हौसलों ने हमें चलने के सलीके बाँटे ।
एक सा वक़्त जो होता तो मज़ा क्या होता,
ये तो अच्छा हुआ सुख-दुःख के दरीचे बाँटे ।
ख़ून से सींच के ख़्वाबों से सजाया हमने,
वक़्त ने तब कहीं शौहरत के गलीचे बाँटे ।