Last modified on 8 मार्च 2019, at 19:52

प्यार पर सवाल न करना / नादिया अंजुमन / राजेश चन्द्र

प्यार पर
सवाल न करना
क्योंकि यह प्रेरणा है
तुम्हारी लेखनी की ।

मेरे
प्रेममय शब्द
ध्यान में रखते हैं
मृत्यु को ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र