Last modified on 27 अगस्त 2013, at 17:10

प्यार मैं करूँगा पसंद मैं करूँगा / रविन्द्र जैन

प्यार मैं करूँगा पसंद मैं करूँगा
मगर शादी होगी डैडी की इजाज़त से
प्यार हो किसी का और फ़ैसला किसी का
ना जी ना बाज़ आई मैं तो ऐसी मुहब्बत से

कहते हैं डैडी किसी पर भी मर-मिट
पर ले मुझी से सगाई का परमिट
राँझा ने किस से इजाज़त ली थी
मजनूँ ने किस की नसीहत ली थी
तभी तो बेचारे रह गए कुँवारे
मुझको है हमदर्दी इन लोगों की हालत से

हमने-तुमने नैन लड़ाए
डैडी कहाँ से बीच में आए
डैडी न होते तो मैं भी न होता
ब्याह न सगाई बनने लगे जमाई
करनी है शादी तो दिल रखो मुट्ठी में शराफ़त से