भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार सातों सुरों में सजाते रहो / सूरज राय 'सूरज'
Kavita Kosh से
प्यार सातों सुरों में सजाते रहो।
ज़िंदगी गीत है खुल के गाते रहो॥
भूल जाऊँ न मैं भूले-भटके तुम्हें
भूले-भटके ही तुम याद आते रहो॥
आबले न पड़ें आग के जिस्म पे
बर्फ़ के चन्द टुकड़े जलाते रहो॥
आप पगड़ी की कीमत समझ न सके
सर जो नंगा हुआ है झुकाते रहो॥
फेस कोई न हो दिल की बुक में, मगर
फेसबुक में ही रिश्ते बनाते रहो॥
सर उठे न उठे फ़ि क्ऱ किसको यहां
पर ज़माने पर उंगली उठाते रहो॥
एक पल को ही "सूरज" बने भी तो क्या
हश्र तक दीप-सा टिमटिमाते रहो॥