भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार होता है हर कहानी में / डी.एम.मिश्र
Kavita Kosh से
प्यार होता है हर कहानी में
नदी अच्छी लगे रवानी में।
उम्र का भी कुसूर होता है
भूल हो जाती है जवानी में।
उसने माँगा था कोई नज़राना
ले गया दिल मेरा निशानी में।
झील में पाँव उतारा उसने
लग गयी आग जैसे पानी में।
बुझ गयी प्यास मिट गयी हसरत
फिर रखा क्या है जिंदगानी में।