भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यासी सोन-चिरैया / रामसेवक शर्मा
Kavita Kosh से
प्यासी-प्यासी सोन-चिरैया
पानी दो।
बादल-भैया प्यासी बुढ़िया
पानी दो।
पिछली बार बहुत कम बरसे
तरसे हम।
अब की बार बरसना जमके
हरषें हम।
प्यासी-प्यासी नीम-निबरिया
पानी दो।
उठा घटाएँ काली-काली
अड़-अड़ धम।
गरज-गरज के बरसो आँगन
झर-झर झम।
प्यासी-प्यासी ताल मछरिया
पानी दो।
झूलों का मौसम आएगा
झूलेंगे।
पेंग बढ़ाके आसमान को
छू लेंगे।
प्यासी-प्यासी श्याम-कुयलिया
पानी दो।