भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यास और पानी / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 प्यास और पानी के बीच; है जो फासला-
यही है जिजीविषा- जीने का सिलसिला।

भूख से रोटी की दूरी तय करने में अक्सर-
व्यक्ति तय कर लेता है पीढ़ियों का सफर।

वह भटकता है गाँव से नगर औ महानगर;
प्यास-भूख भीरू को भी बना देती; निडर।

माप सकता है वह कई लोकों को डग भर
वामन के जैसे ही नन्हे; किन्तु दृढ़ पग-धर।

प्रसंग में न वामन है; न ही बली की मजबूरी;
है केवल प्यास-भूख से पानी-रोटी की दूरी।