भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यास में तृप्ति की बूँद भरती नहीं / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यास में तृप्ति की बूँद भरती नहीं
बदलियाँ नीर लेकर उमड़ती नहीं

हो गया जल स्वयं है प्रदूषण भरा
आज गंगा नदी पाप हरती नहीं

हो रही हैं सजग अस्मिता के लिये
नारियाँ धृष्ट के पाँव पड़ती नहीं

रत्न मोती जवाहर सभी व्यर्थ हैं
भावना तो अंगूठी में जड़ती नहीं

कृष्ण प्यारे तिहारे निहारे बिना
ज़िन्दगानी किसी की सँवरती नहीं