भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रकाश का सूरज / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं हूँ
आग का
प्रकाश का सूरज
स्वयं को प्रकाशित करता
सबको प्रकाशित करता
रोज-रोज उगता
रोज-रोज डूबता
सुबह हुई तो उदय हुआ
शाम हुई तो अस्त हुआ

रचनाकाल: ११-११-१९६७