भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिध्वनि / कैलाश पण्डा
Kavita Kosh से
एक रजः कण सूक्ष्म सा
चक्रवात की चपेट में बन गया विराट् सा
वायु की अपरिमित शक्ति के
दृढ़ आधार पर
वास्तविकताओं से परे
सामर्थ्य को भूल
प्रचण्ड अग्रि की भांति
अरू सशक्त लौह सा समझ
अकस्मात् ही वह अहंकारी बोला
कौन सा धर्म
कौन सा भगवान्
क्या पुण्य? क्या पाप?
वायु के भंवर से निष्कासित हो
जब पुनः स्थापित हुआ
तब हल्के दबे स्वर में
एक प्रतिध्वनि विकसित हुई
हे भगवान! हे भगवान!