Last modified on 24 मई 2011, at 10:41

प्रतिमा थी बामियान बुद्ध की / कुमार रवींद्र

रथ रोको
सुनो पथिक !
इसी जगह प्रतिमा थी बामियान बुद्ध की

सदियों हम गुज़रे हैं
इसी राह से -
परिचित यह घाटी है
बुद्ध-पथ पुरातन यह
हाँ, कण-कण
पावन यह माटी है

पार इसी दर्रे के
दिखतीं थीं आकृतियाँ, हाँ, महान बुद्ध की

पर्वत का सीना यह
छलनी है -
इस पर ही मूरत थी
गड्ढा है जहाँ आज
वहीं कभी
करुणा की सूरत थी

वे दिन ही और थे -
धरती से अंबर तक थी उठान बुद्ध की

युग बीते -
सभ्य नए वक़्त में
बर्बर आघात हुए आम हैं
बुद्ध कहाँ से बचते
देख रहे हो सलीब पर
टँगी हुई शाम है

उस में ही छिपी हुई
पीढ़ी-दर-पीढ़ी की है थकान बुद्ध की