भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिमा (4) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
वह प्रतिमा
हर्षित नहीं होती
आसाढ़ के मेघों-से
वार-त्यौहार आने वाले
सफेदपोश नेताओं से।
वह प्रसन्न होती है
गांव के गरीब लोगों से
जो जीमते हैं रोटी
उसके चौक पर बैठकर।