भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिस्पर्धा / नेहा नरुका
Kavita Kosh से
जो तुमसे आगे भाग रहा है
उसे भागने दो !
बस, देखते रहो
आखिर कहाँ तक भागेगा वह ?
चुपचाप देखते रहो, बस,
आखिर कहाँ तक भागेगा वह ?
तुम देखोगे,
भागते-भागते वह थक गया है
तुम देखोगे
वह रुककर कुछ देर सुस्ताना चाहता है
तुम देखोगे
एक गहरी नींद उसे जकड़ चुकी है ।
अगर तुम कछुआ हो
तो ऐन इसी वक़्त उससे आगे
निकलने के बारे में सोच सकते हो
पर अगर तुम एक ज़ख़्मी औरत हो
तो ऐन इसी वक़्त
उसकी नींद पर गोली दाग सकती हो !