भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतीत्य समुत्पाद / प्रियंकर
Kavita Kosh से
भाषा चाहिए, संस्कृति नहीं
पूंजी चाहिए, संस्कृति नहीं
बहुराष्ट्रीय बाज़ार चाहिए, संस्कृति नहीं
भूमंडलीकृत व्यापार चाहिए, संस्कृति नहीं
पैंट के साथ कमीज़ चाहिए
कमीज़ के साथ शमीज़
आकाश को मापने का हौसला चाहिए
इस महामंडी में मिल सके तो
चाहिए पृथ्वी पर मनुष्य की तरह
रहने की थोड़ी-बहुत तमीज़
सकल भूमंडल की विचार-यात्रा के लिए
चाहिए एक यान
– हीन या महान
प्रतीत्य समुत्पाद की समकालीन व्याख्या के लिए
एक अदद बुद्ध चाहिए
करघे पर बैठा कबीर व्यस्त हो
तो शायद कुछ काम आ सके
चरखेवाला काठियावाड़ी मोहनदास
आभासी यथार्थ की दुनिया में
बहुत मुश्किल है समझना प्रतीत्य समुत्पाद ।