भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रदुषण / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आज आप शुद्ध हवा
कहां पायेंगे ?
पार्क में जायेंगे
नंगे पैर टहलेंगे तो
ख़ैर नहीं आपके पैरों की
वहां मिलेगी
रात को खाली की गई
बीयर की बोतलें
अनगिनत पन्नियां
नमकीन की मुड़ी-तुड़ी -
थैलियां, ढक्कन
अधजली सिगरेट के टुकड़े
भला हो
बिरजू कबाड़ी का
जो मुंह अंधेरे निकलता है
साईकिल पर बोरी बांधे
कई-कई पार्क जाता है
सैर करने नहीं
बोतलें, पन्नियां, थैलियां
इकट्ठी करने
मैं पूछता हूं -
कभी-कभी
बिरजू से
बिरजू कितना कमा लेते हो ?
- मालिक ख़र्चा निकल जाता है
और बिरजू अपने काम में
लग जाता है
यह नौजवान बिरजू
अगर किसी दिन
सुबह पार्क ना जाए
तो गंदगी स्वागत करती - दिखेगी
बिरजू आने में पक्का है
मैं नंगे पांव नहीं घूमता
ना जाने
कब कौन-सा टुकड़ा
मेरा स्वागत कर बैठे