भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रभाव / राखी सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मेरा नाम पुकारो
हवाओं में
और देखो;
मैं कविताएँ लिखती हूँ कि नहीं

तुम उन्हें पढ़कर मुस्कुरा दो
और देखो;
कुछ फूल उगते हैं कि नहीं

तुम अकेले में हंसकर,
मेरी तस्वीर छूकर,
कह दो-पागल!

तुम आंखे मूंदो
और देखो;
मैं तुम्हारे अकवार में हूँ कि नही!