Last modified on 12 जुलाई 2010, at 11:36

प्रभु निज अनगन सुभग असीसा / भारतेंदु हरिश्चंद्र

प्रभु निज अनगन सुभग असीसा ।
बरसहु सदा बिजयिनी-सीसा ।
देहु निरुजता जस अधिकारा ।
कृषक, राजसुत कै अधिकारी ।
करहिं राज को संभ्रम भारी ।
निकट दूर के सब नर नारी ।
करहिं नाम आदर विस्तारा ।