भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रभो! तुम्हारी सहज कृपा पर / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग जंगला-तीन ताल)
प्रभो! तुम्हारी सहज कृपा पर मुझको सदा रहे विश्वास।
कभी न हो संदेह, हृदय तुमसे हो नहीं कदापि निराश॥
तुम ही एक त्राणकर्ता हो, तुम अनन्य शरणद भगवान।
योग-क्षेम तुम्हीं हो मेरे, भूले कभी न मन यह भान॥
रहूँ तुहारे चरण-देशमें, नहीं कभी जान्नँ अन्यत्र।
सदा तुहारी रक्षकताकी हो अनुभूति मुझे सर्वत्र॥
रहूँ तुहारे बलसे, हे प्रभु! सदा, सभी विधि मैं बलवान।
पाप-ताप छू सकें न मुझको, कभी न मनमें हो अभिमान॥
सदा विनम्र रहूँ चरणोंमें, सदा तुहारा लूँ शुचि नाम।
सदा सभीमें नाथ! तुहारे दर्शन कर पान्नँ अभिराम॥