भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रवासी मज़दूर / लालसिंह दिल / सत्यपाल सहगल
Kavita Kosh से
प्रवासी मज़दूर
हैया-हैया
का गीत अलापते
मोटा तार खींचते
एक साथ
ज़ोर लगाने के लिए
वे गीत-सा गाते
उनके पास से
हँसते-हँसते गुज़रती
नीली शाल वाली मक्खनी लड़की।
मूल पंजाबी से अनुवाद : सत्यपाल सहगल