भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रश्नचिह्न / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तो
हर चाह और हर प्रस्ताव के
आगे लग गये हैं
बहुत बड़े प्रश्नचिह्न
इन लम्बाकार प्रश्नचिह्नों
को ढोते हुए
कहीं प्रतिक्रिया देते और
कहीं रोते हुए
सब कुछ जैसे
जीने की प्रक्रिया का अंग लगता है।