भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रश्न / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे जाने के बाद
एक चिन्ह जो
उभर आया था
उसे देखकर
बार-बार
मेरे मन में
न जाने क्यों
सैकड़ों, हजारों
प्रश्न उग आते हैं
जो मुझे
यह सोचने पर
मजबूर कर देते हैं कि
ये चिन्ह हैं ?
प्रश्न-चिन्ह ?
या पद-चिन्ह ?