हवा हूँ हवा मैं
बेफिक्र हवा हूँ
स्वयं निष्प्राण हूँ
पर जिसको भी छू दूँ मैं
प्राणवान हो जाये
बेजान पत्थरों में जान
फूंक देती हूँ
श्वासों का तानाबाना
अनजाने बुनती हूँ
प्राणियों में प्राण मैं
संगीत में तान हूँ
अपने पराये से अनजान हूँ
स्वयं निष्प्राण हूँ
पर जीवन की जान दूँ
उसकी पहचान हूँ
चाहो तो पुकार लो
दौड़ी चली आऊंगी
सहला पुचकार कर
धीरे से प्यार कर
वापिस चली जाऊंगी।