भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्राण कहते हो, रहो फिर प्राण बन कर / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्राण कहते हो, रहो फिर प्राण बन कर
देह का आधार क्या-तुम बिन।

एक सिहरन-सी बनी मुझमें रहो तुम
देह की वंशी में वायु बन बहो तुम
प्रीत का संसार क्या-तुम बिन।

नयन की यह सेज सज्जित है, सुला दूँ
आ भी जाओ, पट पलक के मैं गिरा दूँ
साँसों का व्यापार क्या तुम बिन।

सोचता हूँ चित्रा जीवन का बनाऊँ
इन्द्रधनु के रंग से जिसको रंगाऊँ
चित्र का आकार क्या तुम बिन।