भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्राण लिपिक–से / कुँअर बेचैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया के “ऑफिस” में अब तो
बैठे हैं यह प्राण
लिपिक से ।

परित्यक्ता सी
कई फाइलें
अलग-अलग मेजों पर चुप हैं
उनके घूंघट
जैसे अंधे कोटपीस की-
छिपी तुरूप हैं
कई रिश्वतें
“गर्ल फ्रेंड्स-सी
झाँक रहीं बाहर की
“चिक” से ।
कॉफी के
प्यालों पर क्रमश:
बिखरे हुए प्यारे के किस्से
कुछ मँहगाई के पत्थर से
चटखे हुए
हृदय के हिस्से
सोच रहे
अब हम आफिस से
भागें कहाँ,
कौन सी
“ट्रिक से।