भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्राथमिक शिक्षक-10 / प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

10.
सुणा है गंगाराम को सस्पैण्ड कर दिया ?
कर दिया और क्या
लगा दिया ठिकाणे
बीओ साब पे कबिता लिखता था
बो क्या समझता था
यहां सब बेकूप बैठै हैं

अभी तो सस्पैण्ड हुआ है
कल टर्मीलेट भी होगा

और इस बार वाला बीओ तो
महान वो है
सीदे-सीदे पचास हजार की ठुक गई है
इससे कम में सुल्टारा नहीं होणे वाड़ा
इसका तो कामी ये है
रोज एक मुर्गी पकड़ना
और हलाल करना
गांवों में लोग बैठा रखे हैं
कौण मास्टर कब क्या कर्राअै

धणौली में डोकरी मर गई थी
चरण मास्टर बच्चों की छुट्टी कर दाग में चला गया
पीछे से पौंच गया ये कव्वा समसान की खीर खाने
मैंने कहा नै महान वो है
कर दिया एपीओ

और एक ये बेकूप गंगारामअै
छोरी सर पे आरीअै
स्यादी करणीअै एक दो साल में
एक बार तो हार्ट अटैक आई चुका है
दूसरे में लमलेट हो लेगा
बैठे ठाले पेट पे लात मारी साड़े ने
खुद तो मरा जो मरा
परिबार को क्यों मारा
करेगा सो भरेगा इसमें क्याअै

पैलै तो मेरे पै और बीओ साब पै लिख लेता था
अब लिख बेटा किसपै लिखेगा
तेरा बाप महीं बैठता है रोज सामने
बिलॉक सिक्सा ओफिस में
कोई पुर्जा-वुर्जा लिखा मिल गया न कहीं
वहीं ठोक देंगा
बड़ा खडूंस आदमी है
मेरा तो उठणा-बैठणाअै उसके साथ
मैं तो अच्छी तरै जाणता हूं
उसके कारनामे

उसके बारे में मेरे से जादा
खांसे जाणेगा गंगाराम ?