भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रार्थना-दो / रेणु हुसैन
Kavita Kosh से
मैं कश्ती, तुम हो पतवार
मैं नदिया, तुम हो जलधार
मैं माटी, तुम मूरत हो
मैं दर्पण, तुम सूरज हो
मैं हूं बदली, तुम हो पानी
मैं हूं बचपन, तुम नादानी
मैं तितली हूं, तुम परवाज़
मैं एक वीणा, तुम आवाज़
मैं हूं राही, तुम हो मंज़िल
मैं हूं धारा, तुम हो साहिल